अमेरिका और ब्रिटेन ने रूस पर प्रतिबंधों को तब तक जारी रखने का फैसला किया है जब तक कि रूस यूक्रेन में अपना अतिक्रमण बंद नहीं कर देता। अमेरिका और ब्रिटेन का कहना है कि मास्को ने यूरोप के अंतर्राष्ट्रीय नियमों का अल्लंघन किया है और एक संप्रभु राष्ट्र के मामले में जबरन हस्तक्षेप किया है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 17 जनवरी को वॉशिंगटन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ व्हाइट में कहा, रूस जब तक यूक्रेन में अपना अतिक्रमण समाप्त नहीं करता है, तब तक हम उस पर प्रतिबंध जारी रखने पर सहमत हैं। महत्वपूर्ण आर्थिक और लोकतांत्रिक सुधानों को लागू करने के लिए यूक्रेन को मदद की जरूरत है।
कैमरन ने यूरोप में कहा, रूस ने अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया है और एक संप्रभु राष्ट्र के मामलों में जबरन हस्तक्षेप किया है। उन्होंने कहा, यह हमारी समृद्धि और स्थिरता के लिए खतरा है। इसे सभी देशेां को समझने की जरूरत है और यूरोप में कोई भी अपने इतिहास को नहीं भूल सकता। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा, इसलिए हम यूरोप पर लगातार दबाव बनाए रखेंगे ताकि इस संकट का कूटनीतिक हल निकल सके।
ऑनलाइन सेवाओं की कूट भाषा हो : साइबर खतरे को देश की सबसे गंभीर सुरक्षा चुनौतियों में से उक बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने लोगों को निजता बनाए रखने और आतंकियों का पता लगाने के लिए निजी कंपनियों द्वारा ऑनलाइन सेवाओं की कूट भाषा तैयार करने को कहा है। ओबामा ने शुक्रवार को कहा, मुझे लगता है कि सतत प्रारूप में हमें ऐसी चीज तलाशना है जहां हमारे लोगों को अपनी सरकार में विश्वास हो कि वह उनकी रक्षा कर सकते हैं लेकिन साइबर जगत में अपनी क्षमता का दुरूपयेाग नहीं करेंगे। पूरी तरह से इस नई दुनिया के कारण इसके लिए बनाए गए पारंपरिक कानूनों को फिर से आज के हालात के अनुकूल बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, अमेरिका और ब्रिटेन दोनों जगहों पर चर्चा की जरूरत है।
ओबामा ने कहा, अमेरिका में कंपनियां कम से कम यह सुनिश्चित करें कि उनकी लोगों के प्रति जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, कंपनियों को चाहिए कि उनके उपभोक्ता जिन उत्पादों का इस्तेमाल कर रहे हैं वह उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरें।
(Word Count - 364)
No comments:
Post a Comment